CG NEWS: बालोद। जिले के रेवती नवागांव प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक राजेंद्र सुनहरे को बीईओ कार्यालय में शराब के नशे में जमीन पर पड़े पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कार्यालय में बेसुध हालत में पड़े राजेंद्र सुनहरे की स्थिति देखकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नशे की लत से जुड़े कर्मचारियों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। निलंबन के बाद विभाग अब मामले की गहन जांच कर रहा है और भविष्य में ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
