chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : प्रबल प्रताप जूदेव का धर्मांतरण के खिलाफ व्यापक अभियान, 651 परिवारों की घर वापसी

CG NEWS: Prabal Pratap Judev’s massive campaign against conversion, 651 families return home

रायपुर। अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप जूदेव ने घोषणा की है कि वह धर्मांतरण के खिलाफ एक व्यापक अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सक्ती क्षेत्र में 651 धर्मांतरित परिवारों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई है। जूदेव ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से ईसाई मिशनरियों ने सक्ती और आसपास के जिलों में धर्मांतरण का विष फैलाया है, जो न केवल चुनावों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने का कारण बन रहा है, जो एक गंभीर और चिंताजनक स्थिति है।

प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ी सांस्कृतिक समस्या बन गई है, खासकर जनजातीय क्षेत्रों में जहां यह अधिक संवेदनशील हो गया है। उन्होंने बताया कि ईसाई मिशनरी भोले-भाले प्रकृति पूजक जनजातियों को भ्रमित कर उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह प्रक्रिया गरीबों को अपने मूल संस्कृति से दूर कर रही है और उन्हें असभ्य और सनातन धर्म विरोधी बना रही है, जो समाज और देश के लिए खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज की पहचान पर संकट आ गया है और कई गांवों में मूल संस्कृति के साथ रहने वाले जनजाति और धर्मांतरित वर्ग के बीच तनाव बढ़ रहा है। खासकर बस्तर और छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में पिछले वर्ष इस प्रकार की घटनाओं का सामना किया गया है। जूदेव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ जो शांति का टापू माना जाता था, अब धर्मांतरण के कारण इस शांति को खो रहा है और समाज में विभाजन बढ़ रहा है।

प्रबल प्रताप जूदेव ने एक बड़ा ऐलान किया कि वह जल्द ही प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और धर्मांतरण के विरोध में जशपुर से पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग जो खुद को हिंदू बताते हैं, दरअसल वे क्रिप्टो क्रिश्चियन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमित जोगी का कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है और उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

इसके साथ ही, जूदेव ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी साहब भी हिंदू हैं, लेकिन उनके कार्यों से यह स्पष्ट नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ धर्मांतरित लोग इस लाभ का फायदा उठा रहे हैं और हिंदू समाज को कमजोर कर रहे हैं। जूदेव ने यह भी कहा कि वनवासी समाज के उन लोगों को आरक्षण से वंचित किया जाना चाहिए जो धर्मांतरण कर चुके हैं।

इस अभियान के तहत प्रबल प्रताप जूदेव ने प्रदेश भर में धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने और घर वापसी के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही।

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: