Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : जहरीली शराब का कहर, मृतकों की संख्या बढ़कर 9, परिजनों में आक्रोश

CG NEWS: Poisonous liquor wreaks havoc, death toll rises to 9, anger among family members

बिलासपुर। न्यायधानी में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। ताजा मामले में लोफंदी निवासी पवन कश्यप की मौत हो गई, जिसने जहरीली शराब का सेवन किया था। उसकी तबीयत बिगड़ने पर पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बिसरा रिपोर्ट से होगा खुलासा

डॉक्टरों के अनुसार, पवन कश्यप की मौत हृदयगति रुकने से हुई, लेकिन असली वजह का खुलासा बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। परिजनों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराब आसानी से उपलब्ध हो रही थी, जिससे यह घटना हुई।

आक्रोशित परिजनों की चेतावनी

मृतकों के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मामले को दबाने का प्रयास किया गया तो चक्का जाम और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

अब भी चार लोगों की हालत गंभीर

जहरीली शराब का असर अब भी बना हुआ है। चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से एक को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: