CG NEWS : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने की पदयात्रा की शुरुवात, 29 को मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद होगा समापन
CG NEWS: PCC Chief Mohan Markam begins the padyatra, will end on 29th after the darshan of Maa Danteshwari
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोंडागांव ग्राम देवी माता शीतला मंदिर से मातारानी का आशीर्वाद लेकर छत्तीसगढ़ कि शांति खुशहाली एवं समृद्धि कि कामना लेकर माँई दंतेश्वरी के धाम दंतेवाड़ा के लिए पदयात्रा शुरू की।
बता दे कि 4 दिन में 161 किलोमीटर की यात्रा कर 29 की सुबह मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर यह पदयात्रा का समापन करेगे। वही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। मरकाम समर्थक और कांग्रेस के पदाधिकारी भीड़ अपनी यात्रा पर निकल पड़ी हैं।