chhattisagrhTrending Now

CG News: ITI में खाली सीटों पर एडमिशन का मौका, जानिए यहां पूरी डिटेल्स …

CG News: रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होकर 16 अगस्त 2025 की रात 11:59 बजे तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी cgiti.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

CG News: सहायक संचालक, संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अनुसार, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका ध्यान से पढ़नी चाहिए. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नजदीकी शासकीय आईटीआई संस्था या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अभ्यर्थी अपने फॉर्म में संशोधन या संस्था एवं व्यवसाय की प्राथमिकता क्रम में बदलाव कर सकेंगे.

CG News: संचालनालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी, जो अगले चरण में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर पुनः संस्था और व्यवसाय का प्राथमिकता क्रम चुनना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर वे अगले चरण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे.

 

Share This: