chhattisagrhTrending Now

CG News: डोंगरगढ़ में मिला 6 दिन से लापता नवविवाहित जोड़ा, जानिए पूरा मामला

CG News: खैरागढ़. बीते 6 दिनों से लापता नवविवाहित पति-पत्नी सकुशल मिल गए हैं। दोनों को छुईखदान पुलिस ने डोंगरगढ़ से बरामद कर आज उनके परिजनों के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि दोनों कुछ पारिवारिक विवाद के कारण बिना किसी को बताए डोंगरगढ़ चले गए थे।

CG News: जानकारी के अनुसार ग्राम मुहड़बरी निवासी नरेंद्र वर्मा (उम्र 28 साल) अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा (उम्र 25 साल) के साथ 14 जून को घर से निकला था। उसने परिजनों से कहा था कि वे पत्नी के मायके ग्राम चकनार जा रहे हैं, लेकिन दोनों वहां पहुंचे ही नहीं। जब दोनों के मोबाइल भी बंद मिले तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने 17 जून को छुईखदान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

CG News: पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। आखिरकार 20 जून को पुलिस ने दोनों को डोंगरगढ़ से खोज निकाला और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि वे आपसी विवाद के कारण कुछ दिन अकेले रहना चाहते थे, इसलिए बिना किसी को बताए डोंगरगढ़ चले गए थे।

CG News: पुलिस ने पति-पत्नी को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है। छुईखदान थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि अब दोनों सुरक्षित हैं और परिजनों से मिलने के बाद मामला शांत हो गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में परिवार या पुलिस को जरूर जानकारी दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Share This: