Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक एमओयू से प्रशासनिक सुधार की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री साय ने दिया सुशासन को बढ़ावा

CG NEWS: New beginning of administrative reforms in Chhattisgarh with historic MOU, Chief Minister Sai promoted good governance.

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स (CEGIS) और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (TRI) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुए इस एमओयू के बाद प्रशासनिक पारदर्शिता, वित्तीय अनुशासन और नीति-निर्माण में क्रांतिकारी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाना और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुगमता से पहुंचाना है। इस एमओयू से ई-गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा मिलेगा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।”

सीईजीआईएस और TRI के साथ हुए इस समझौते से छत्तीसगढ़ में न केवल प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण सुधार होंगे।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा, “इस एमओयू के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सुशासन की परिकल्पना साकार होगी और राज्य की जनता को योजनाओं का त्वरित और प्रभावी लाभ मिलेगा।”

मुख्यमंत्री ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग, CEGIS और TRI के प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह साझेदारी राज्य में प्रशासनिक सुधारों की नई राह खोलेगी।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: