chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: मुखबिरी करने के आरोप में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

CG NEWS: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है। एक की धारदार हथियार से गला रेतकर शव को गांव के पास फेंक दिया। जबकि दूसरे ग्रामीण को फांसी के फंदे से लटका दिया। दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर मौत की सजा दी है। मामला कोंटा और किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। कोंटा के मेहता पंचायत के आश्रित गांव गंगराजपाड़ में दो दिन पहले युवक बुधरा को नक्सलियों ने घर से उठा लिया था।

CG NEWS: उसे गांव के पास ही जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से मार डाला। उसका शव गांव के ही जंगल में फेंक दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गुरुवार की देर शाम पुलिस को दी। सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पालाचलमा के आमापेंटा निवासी कोम्माराम गंगा (55) का शव गुरुवार सुबह जंगल में फंदे से लटका मिला। बताया जा रहा है कि, सादे कपड़े में पहुंचे नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में इसे मौत की सजा दी है। हालांकि मौके से किसी भी तरह का कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। वर्जन सुकमा जिले के SP किरण चव्हाण का कहना है कि, हमें सूचना मिली है कि, नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। दूसरे ग्रामीण का शव फंदे से लटकता मिला है आशंका है कि उसने सुसाइड किया है। फिलहाल नक्सली वारदात है या नहीं, इसकी हम जांच कर रहे हैं। SP किरण चव्हाण,

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: