CG NEWS: रायपुर। चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा लोक कलाकार राकेश तिवारी की परिकल्पना संयोजन में ,,माता कौशल्या संग तीजा तिहार,, मांगलिक पर्व के अवसर पर अयोध्या की पवित्र मिट्टी से निर्मित कौशल्या माता की मूर्ति गाजा बाजा ,रामधुनी ,जस गीत के साथ उल्लासमय में वातावरण में चंदखुरी पहुंच गई. जहां तीन सितंबर से 7 सितंबर तक पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर विराजमान रहेगी. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप ठेठरी खुरमी आदि का भोग लगाया जाएगा और छत्तीसगढ़ी भाषा में सुबह शाम आरती भी होगी .
CG NEWS: माता के अगवानी अवसर पर राकेश तिवारी, प्रभा यादव, नितेश यादव ,घासी राम वर्मा, धनीराम, राधेश्याम साहू ,पंचराम वर्मा ,मोहन साहू ,हेमलाल पटेल, उत्तम ठाकुर ,अर्जुन दास मानिकपुरी ,तनु यादव ,रोहित निषाद ,दुर्गेश निषाद ,द्वारका निषाद ,ओमकार निषाद ,एकादशी निषाद,मोनिका निषाद,आरती यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम चंदखुरी के ग्राम वासी उपस्थित रहे