CG NEWS : नए भारत का नया कानून जागरूकता शिविर में शामिल हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब
आरंग। मंदिर हसौद थाना प्रांगण में आयोजित “नए भारत का नया कानून” जागरुकता शिविर में शामिल हुए विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल निर्देशन एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो रहा हैं। भारतीय दंड संहिता अब भारतीय न्याय संहिता बन चुकी है। अंग्रेजों के बनाए “दंड विधानों” से हम “न्याय विधानों” की ओर उन्मुख हो चुके हैं। जहां भारतीय दंड संहिता, 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता, 2023, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 को नये सिरे से नये क्लेवर में प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार राजकुमार साहू, नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर, सचिन सिंह थाना प्रभारी मन्दिर हसौद, उपनिरीक्षक गोकुल साहू जी, रामेंद्र यादव, सहायक निरक्षक
निहाली साहू, किशोर कुमार देशमुख, सुरेश भगत, यादराम यादव, राकेश साहू, राकेश हिरवानी, लुकेश्वर वर्मा, प्रदीप चंद्रवंशी, अशोक प्रधान, धर्मेंद्र भरतपहरी, देवेंद्र माधुरी, सुरुति पटेल, मोहन कोसरिया, बंशी साहू, निहाली साहू, मंजीत भट्ट, हरिश्चन्द्र नायक, राजेश यादव, भूपेंद्र खूंटे, नपेंद्र सिंह, खिलेश्वरी साहू, मोहित रावटे, जितेंद्र सलामे, संतोष चंद्राकर, तुलशी नेताम, महिला आरक्षक पार्वती जांगड़े, रामकुमार वर्मा , निर्मल सुल्तान, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण कृष्णा वर्मा, बलवंत यादव, अनुज वर्मा, रामजी वर्मा, उमेश निर्मलकर, बलराम सोनवानी, दिवाकर जांगडे सरपंच छतौना, भुनेश्वर यदु सरपंच नवागांव, गोपी मार्कण्डेय, भागी गहने, बबला चेलक, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता,गणमान्य,आमजन उपस्थित थे।