chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : झेरिया यादव समाज की बैठक केवटापाली बसना में सम्पन्न

सरायपाली। केंद्रीय अध्यक्ष जगतराम यादव एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव व महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती संतोषी यादव बसना तहसील कार्यकारी अध्यक्ष प्यारी यादव के नेतृत्व में बैठक हुआ संम्पन्न

आज छ ग झेरिया यादव समाज के अंतर्गत फुलझर राज बसना का आवश्यक सामाजिक बैठक ग्राम केवटापाली में रखा गया जिसमें परिक्षेत्र व बसना तहसील महिला प्रकोष्ठ संगठन मंत्री पुजा यादव एवं अन्य पदाधिकारीयों के साथ हमारे रैयत बन्धु उपस्थित रहे आज के बैठक में विभिन्न विभिन्न सामाजिक मुद्दों व सामाजिक विकास को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया,फुलझर राज अध्यक्ष जगतराम यादव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की समाज एक परिवार है और परिवार की तरह चलना है और चलाना है केंद्रीय प्रवक्ता परदेशी यादव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि झेरिया यादव समाज का संगठन मजबूत हो रहा है जिसके लिए समाज और अन्य वर्ग में झेरिया यादव समाज का नाम सबसे ऊपर रहे यही हमारा प्रथम कार्य और उद्देश्य है इसीलिए हम सबको एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाना है,

महिला प्रकोष्ठ बसना तहसील उपाध्यक्ष रमला यादव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में नारी शक्ति को आगे लाना है और बेटी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना ताकी समाज मे बीटिया होकर समाज का नाम रौशन करे और हमारा एक ही नारा हो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों व स्वजातीय बन्धुओं ने सहमति दी आज के बैठक में मुख्य रूप केंद्रीय प्रवक्ता परदेशी यादव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष खुलूराम यादव, केंद्रीय सचिव रथलाल यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष गंगाधर यादव, केंद्रीय सलाहकार ठंडा राम यादव, बसना तहसील सचिव कुजराम यादव,तहसील कोषाध्यक्ष अलेखराम यादव, तहसील तहसील संगठन मंत्री गजानंद यादव, तहसील उपाध्यक्ष सतीश यादव , महिला प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष प्यारी यादव, भुकेल परिक्षेत्र परिक्षेत्र अध्यक्ष रंगी, मनोज यादव,बम्हनी परिक्षेत्र अध्यक्ष जलिधर यादव, नानदाऊ यादव बिहारी यादव,घसीया यादव, कैलाश यादव , सम्पत्ति यादव,पुनित यादव, रंजीत यादव, अरुण यादव, चैन सिंह यादव,पिलादाऊ यादव, श्याम लाल यादव,जोहर यादव, मोहन यादव, सुभाष यादव, राजेश यादव समाजिक एवं स्वजातीय बंधू उपस्थित रहे। इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने दी।

Share This: