chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने का है प्लान तो पढ़े ये खबर, लोगों को इस कारण से हो रही काफी परेशानी

CG NEWS: डोंगरगढ़. डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी धाम पहुंचने वाले पर्यटकों को बीते कुछ महीनों से असुविधा का शिकार होना पड़ रहा है. दरअसल, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एकमात्र एटीएम ने पिछले 6 महीनों से काम करना बंद कर दिया है. जिससे लोगों को नगद पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में दूर-दूराज से पहुंचे पर्यटकों को लगभग 2 किमी की सफर तय कर एटीएम तक जाना पड़ रहा है. जिसके बाद अब बेहतर सुविधा दिए जानें वाले दावों की पोल खुल गई है.

CG NEWS: स्टेशन मास्टर ने उच्च अधिकारियों को इस समस्या को पत्र के जरिए अवगत भी कराया, लेकिन उदासीनता के चलते समस्या का निराकरण नहीं हो सका है. असविधा के शिकार पर्यटकों ने भी इस समस्या पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ऐसा धार्मिक स्थल, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु आते हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी चौंकाने वाली है. उन्होंने रेलवे और प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. वहीं स्टेशन मास्टर ने कहा कि उन्होंने इस एटीएम को चालू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. डोंगरगढ़ में नगदी की समस्या अब पर्यटकों के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुकी है.

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: