CG News: IAS सुबोध सिंह की छत्तीसगढ़ की वापसी, DOPT ने रिलीविंग आर्डर किया जारी
CG News: रायपुर। केंद्र से बड़ी खबर सामने आयी है। सरकार ने पांच साल से डेपुटेशन पर दिल्ली में काम कर रहे आईएएस सुबोध कुमार सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी को हरी झंडी दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक DOPT से इस आशय के आदेश आज ही जारी किए गए हैं। हालांकि अभी उन्हें रिलीव नहीं किया गया है।
वरिष्ठता के अनुसार छत्तीसगढ़ में सुबोध सिंह प्रमुख सचिव (प्रिंसिपल सेक्रेटरी) के तौर पर आएंगे। छत्तीसगढ़ में रहते हुए आईएएस सुबोध सिंह ने डा. रमन सरकार में जिस तरह परफार्म किया था, बताया जाता है कि उसी आधार पर साय सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ में वापसी मांगी थी। यह स्पष्ट नहीं है कि आईएएस सुबोध सिंह यहां कब ज्वाइन करेंगे, लेकिन जानकारी आ रही है कि दिसंबर अंत तक उनकी छत्तीसगढ़ में ज्वाइनिंग हो सकती है। आईएएस सुबोध सिंह को केंद्र सरकार ने स्टील मिनिस्ट्री में हाल में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया था। यह फेरबदल 26 अक्टूबर को किया गया था। उन्हें स्टील मिनिस्ट्री में ही वित्तीय सलाहकार भी नियुक्त किया गया था।
बताते चलें कि आईएएस सुबोध सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अफसर हैं तथा रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। डा. रमन सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर सचिव अहम जिम्मेदारी निभाई। आईएएस सुबोध सिंह 2019 में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में गए थे। सुबोध कुमार सिंह को गंभीर लेकिन बेहद शांत कार्यशैली के लिए जाना जाता है। केंद्र सरकार में वे तब चर्चा में आये जब पिछली बार NEET की परीक्षा के पेपर लीक को लेकर देश भर में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की खूब किरकिरी हुई। तब वे NTA के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।