Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : IAS ऋचा प्रकाश चौधरी की केंद्र में पदस्थापना, डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में संभालेंगी जिम्मेदारी

CG NEWS: IAS Richa Prakash Chaudhary posted at the Centre, will take charge as Deputy Secretary

रायपुर। दुर्ग कलेक्टर और 2014 बैच की IAS अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी अब केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में अपॉइंटमेंट ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार को भेज दिया गया है।

तीन सप्ताह के भीतर जॉइनिंग का आदेश

DOPT की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार, ऋचा प्रकाश चौधरी को आगामी तीन सप्ताह के भीतर नई जिम्मेदारी संभालनी होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही उन्हें रिलीव कर सकती है।

पहले भी संभाल चुकी हैं अहम पद

ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग कलेक्टर बनने से पहले जांजगीर जिले की कलेक्टर थीं। विष्णुदेव साय सरकार के दौरान उनका स्थानांतरण जांजगीर से दुर्ग किया गया था। अब केंद्र में पदस्थ होने के बाद, पंचायत चुनाव पूरे होने के बाद ही उन्हें रिलीव किया जा सकता है।

लगातार दूसरी कलेक्टर को केंद्र में मिली पोस्टिंग

गौरतलब है कि केंद्र में जाने वाली ऋचा प्रकाश चौधरी दूसरी कलेक्टर हैं। इससे पहले धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी की भी केंद्र सरकार में पोस्टिंग हो चुकी है। लगातार दो कलेक्टरों के केंद्र में जाने से राज्य प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: