Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : सिम्स मेडिकल कॉलेज के एचओडी पर जूनियर डॉक्टर से यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

CG NEWS: HOD of Sims Medical College accused of sexually harassing a junior doctor, police registered FIR

बिलासपुर। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेंभूर्णिकर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पीड़िता की शिकायत के बावजूद सिम्स प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी।

आठ महीने से जारी था उत्पीड़न, पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़िता एमडी मेडिसिन सेकंड ईयर की छात्रा है, जिसने आरोप लगाया कि पिछले आठ महीने से डॉ. पंकज टेंभूर्णिकर उसे परेशान कर रहे थे। उन्होंने न केवल आपत्तिजनक स्पर्श और मौखिक दुर्व्यवहार किया, बल्कि उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ भी दिया। इसके अलावा, एचओडी द्वारा विभाग में शत्रुतापूर्ण माहौल बनाया गया, जिससे अन्य छात्राओं को भी मानसिक तनाव झेलना पड़ा।

सिम्स प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

पीड़िता ने पहले सिम्स प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब मामला तूल पकड़ा, तब सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बैठक बुलाकर एचओडी को केवल परीक्षा कार्य से हटाने का मामूली फैसला लिया। इससे नाराज होकर पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 351, 74, 78 के तहत मामला दर्ज किया।

पहले भी विवादों में रहा है सिम्स

यह पहली बार नहीं है जब सिम्स में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी एक कैदी की पत्नी ने सिम्स के एक डॉक्टर पर अश्लील प्रस्ताव देने का आरोप लगाया था। वहीं, एक अन्य विभाग के एचओडी के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज हो चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

क्या होगा आगे?

इस गंभीर मामले में पुलिस जांच जारी है। पीड़िता और छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि सिम्स प्रबंधन और प्रशासन इस मुद्दे को लेकर कितनी सख्ती दिखाता है।

 

 

 

 

 

 

 

birthday
Share This: