chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: झोलाछाप डॉक्टरों पर साय सरकार ने की कार्रवाई, दो क्लिनिक को किया गया सील

CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेश में स्वास्थ्य मामलों को लेकर लगातार सतकर्ता बरती जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है. इसी सिलसिले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दो झोलाझाप डाक्टरों की क्लिनिक सील कर दी गई है. एसडीएम कोटा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों क्लिनिकों का आकस्मिक निरीक्षण किया और उसे सील करने की कार्रवाई की. गौरतलब है कि कलेक्टर ने अवैध क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. टेंगनमाड़ा में दीपक गुप्ता का क्लिनिक हैं. यह क्लिनिक धर्मप्रताप पिता विशाल सिंह के मकान में चलाया जा रहा था. दीपक गुप्ता क्लिनिक में नहीं मिले. सरपंच, कोटवार और ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव में नहीं है.

CG NEWS: बताया गया कि उनके द्वारा किये गए गलत इलाज के कारण लगातार परेशानी हो रही है. इसी प्रकार करगी कला में डॉ. चिरंजित विश्वास के क्लिनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. उनके पास इलाज करने का किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया. इसलिए उनका क्लिनिक सील कर दिया गया है. कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: