CG NEWS : गांजा तस्करों की कार पुलिस से बचने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, 4 गिरफ्तार

CG NEWS: Ganja smugglers’ car crashes while escaping from police, 4 arrested
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। तस्करों की कार पुलिस से बचने के लिए भागते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर 16 किलो गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार लोगों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोरबा से गांजा लेकर तखतपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपितों को पकड़ने में सफलता पाई।
गिरफ्तार आरोपितों में विष्णु चंद्रा उर्फ बबलू, सोहन साहू उर्फ गोलू, कांति उर्फ काजल और प्रदीप पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 16 किलो गांजा और एक कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने गांजा तस्करी के लिए एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।