chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने PM मोदी को लिखा पत्र, जानिए क्या है मामला

CG NEWS: रायायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रहे ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की है। बता दें कि, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद एवं ईडी के डायरेक्टर राहुल नवीन को भी पत्र लिखा है, जिसमें सीजी एमएससी में हुए घोटाले की केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से जांच करने की बात कही है। यह पत्र उन्होंने 4 दिसंबर 2024 को लिखा है।

CG NEWS: जानकारी के अनुसार, कांग्रेस शासनकाल में करोड़ों के दवाई घोटाले में नया मोड़ आते देख वरिष्ठ भाजपा नेता ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए दिल्ली जाकर पीएमओ, केंद्रीय गृहमंत्री कार्यालय, सीबीआई मुख्यालय एवं ईडी मुख्यालय जाकर केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की गई क्योंकि इस घोटाले में केंद्र की राशि का भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से जांच होने पर कई सफेद पोश नेता और बड़े अधिकारियों का राज खुलेगा। इस संबंध में ननकी राम कंवर ने कहा कि, हमने केंद्र सरकार के सभी स्तर मिलकर शिकायत दर्ज कराई है, और हमारी मांग है कि, केंद्र के पैसों का भी दुरूपयोग भ्रष्टाचार एवं मनी ट्रेल का भी मामला है। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एवं ईडी के माध्यम से इन सभी घोटालों की जांच की जाए।

देखें पत्र:-

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: