CG NEWS : नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विचार-विमर्ष

CG NEWS : Discussion and discussion on various topics in the meeting of the Municipal Corporation Scheduled Castes and Scheduled Tribes Welfare Department Advisory Committee
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की सलाहकार समिति की बैठक विभाग के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी की अध्यक्षता, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी की विषेष उपस्थिति, समिति के सदस्य जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, जोन 7 जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, नीलम नीलकंठ जगत, प्रकाष जगत, धनेष बंजारे, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, उपायुक्त कृष्णा देवी खटीक, जोन कमिष्नर विनोद पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता एवं विभाग के प्रभारी सचिव हरेन्द्र कुमार साहू की उपस्थिति में हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विचार विमर्ष किया गया।
बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के वार्ड पार्षदों हेतु 50-50 लाख रू. की राषि विकास कार्य हेतु देने, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग सलाहकार समिति के सदस्य पार्षदों के वार्डो में सामुदायिक भवन जनहित में जनउपयोग हेतु बनाने के संबंध में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के नगर निगम रायपुर क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने के संबंध में, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा शासन की योजना में निर्मित दुकानों में आरक्षण के तहत दुकानें आबंटित करने के संबंध में, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये गुणवत्तापूर्ण षिक्षा के लिए शहर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों मंे प्रवेष के लिये आरक्षण दिये जाने एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पार्षदों द्वारा अपने वार्डो में महान विभूतियों एवं महापुरूषों की मूर्तियां स्थापित करने एवं उनकी पुण्य स्मृतियां चिरस्थायी बनाने उनके नाम से सार्वजनिक स्थानों का नामकरण करने प्रस्ताव देने के संबंध में चर्चा एवं विचार -विमर्ष किया गया।