CG NEWS : महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद, भाजपा ने की इस्तीफ़े की मांग

CG NEWS: Congress councilor sitting on strike against Mayor Ejaz Dhebar, BJP demands resignation
रायपुर। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने आज निगम मुख्यालय गाँधी सदन में महापौर परिषद ( MIC ) की बैठक ली जिसमेकांग्रेस पार्षद अनवर हूसैन ने महापौर ढेबर पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अपनी शर्ट का बटन खोलकर बाहर कॉरिडोर में धरने परबैठ गए । जब तक कांग्रेस के MIC सदस्य बैठक लेते रहे तब तक कांग्रेस पार्षद धरने पर बैठा रहा उनका कहना था कि महापौर हमकांग्रेस पार्षदों से चर्चा नही करते हैं उनके वार्डो में जो विकास की फाइल चलती है उसे बताते नही है उनके वार्ड में जो विकास कार्य होतेहै उसकी जानकारी नही लेते हैं इस प्रकार महापौर तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं ।
भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने आज नगर निगम की MIC बैठक के दौरान कांग्रेसी पार्षद के धरने के बाद महापौर से इस्तीफे की मांगकी है । प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे का कहना है कि महापौर का अब कांग्रेस के पार्षद ही विरोध करने लगे MIC बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षदका धरने पर बैठना ही बताता है की कांग्रेस पार्षदों और महापौर के बीच संवादहीनता की स्थिति बन गयी है जिसके कारण अनवरहुसैन मुख्यालय के बाहर अर्धनग्न स्थिति में धरने पर बैठ गए । कुल मिलाकर नगर निगम में विकास कार्य ठप्प है , भीषण गर्मी में लोगोको पानी नही मिल रहा है अमृत मिशन योजना के नलों की टोंटियां सूखी हुई है , शहर के कई इलाकों में लाईटें बन्द पडी है पिछले 2 महीनों में कांग्रेसी पार्षद निशा देवेन्द्र यादव , जितेन्द्र अग्रवाल और जोन 5 अध्यक्ष मन्नू यादव भी अपने वार्डों में पानी की समस्या कोलेकर अपनी नाराजगी सड़को पर उतर कर व्यक्त कर चूकें है । यदि हम देखेंगे तो पिछले साल कांग्रेस के जोन अध्यक्ष आकाशदीपशर्मा ने भी निगम मुख्यालय गाँधी सदन के बाहर कचरों से भरी गाड़ी लाकर कचरा डाल दिया था । कुल मिलाकर महापौर ने अपने 4 साल के कार्यकाल में विकास कार्य कराने में , शहर की सफ़ाई व्यवस्था में , अपने साथी पार्षदों के साथ सामंजस्य बिठाने में असफलरहे हैं । अपने ही कांग्रेसी पार्षदों का उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए भाजपा पार्षद दल महापौर से इस्तीफे की मांग करता है ।