Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : सीएम विष्णुदेव साय का बयान, निकाय और पंचायत चुनाव का शंखनाद, छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल

CG NEWS: CM Vishnudev Sai’s statement, sound of civic and panchayat elections, atmosphere of excitement in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यभर में चुनावी उत्साह का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। समूचा छत्तीसगढ़ लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है।”

सीएम ने आगे कहा कि, “पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है और राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। हम विकास के ध्येय को फलीभूत करने में सफल रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि “हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा है, जिससे जनता का विश्वास पूरी तरह भाजपा पर है।”

उन्होंने इस चुनाव को लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं का चुनाव बताया और कहा, “यह चुनाव कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का मौका है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं।”

सीएम ने अंत में राज्य के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी और चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई।

 

 

birthday
Share This: