CG NEWS : राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के कड़े तेवर .. सारंगढ़, बस्तर, खैरागढ़ में राजस्व मामलों की धीमी गति पर नाराजगी जताई
CG NEWS: Chief Minister’s tough attitude in the review meeting of the Revenue Department.. Expressed displeasure over the slow pace of revenue matters in Sarangarh, Bastar, Khairagarh.
रायपुर। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को राजस्व मामलों को तेज गति से निपटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधित सभी कार्य समय-सीमा पर पूरे हों। अविवादित और विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार, डायवर्सन, असर्वेक्षित ग्रामों की जानकारी, नक्शा बटांकन की जानकारी ली गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अविवादित नामांतरण के केस को समय सीमा पर पूरा करें, 70 प्रतिशत से कम निराकरण वाले जिले ज्यादा फोकस करें। विवादित विभाजन के प्रकरण 6 माह से ज्यादा लंबित न हो। सीमांकन जनता से जुड़ा विषय है, जो आदेश है उसका सीमांकन हो जाये। नागरिक छोटे छोटे त्रुटि के लिए भटकते रहते हैं, जल्द से जल्द निराकरण हो इसका ख्याल रखें।
डायवर्शन में जिलों का प्रदर्शन अच्छा है, समय सीमा में निराकरण करने से सरकार की छवि बनती है। आपके अधीनस्थ समय और कोर्ट पहुँचे इसका ध्यान रखें। कमिश्नर भी मोनिटरिंग करते रहें।