Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज स्व-सहायता समूहों और गौठानों को ऑनलाइन जारी करेंगे 6.59 करोड़ रुपये

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) आज शाम 5.30 बजे अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 6 करोड़ 59 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन( online) जारी करेंगे, जिसमें 29 मार्च से 15 अप्रैल तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.97 करोड़ रुपये भुगतान तथा गौठान समितियों को 2.43 करोड़ और महिला समूहों को 1.59 करोड़ रुपये की लाभांश राशि शामिल हैं।

आपको बता दे कि गौठान समितियों को भी अब तक 55.88 करोड़ रूपए तथा महिला स्व-सहायता समूहों 36.66 करोड़ रूपए राशि लाभांश की भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों को 2.43 करोड़ तथा स्व-सहायता समूह को 1.59 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 58.31 करोड़ एवं 38.25 करोड़ रूपए हो जाएगा।

अब तक 59 करोड़ 19 लाख रुपये की आय( income)

गौठानों में महिला समूहों( women) द्वारा इसके अलावा सब्जी एवं मशरूम( mushroom) का उत्पादन, मुर्गी, बकरी, मछली पालन एवं पशुपालन के साथ-साथ अन्य आय मूलक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिससे महिला समूहों को अब तक 59 करोड़ 19 लाख रुपये की आय हो चुकी हैं।

13 करोड़ 18 लाख रुपये का गोबर क्रय( cow dung)

राज्य में अब तक 10,622 गांवों में गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 8397 गौठान निर्मित एवं संचालित हैं, जिसमें से 3006 गौठान आज की स्थिति में स्वावलंबी हो चुके हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: