CG NEWS : छत्तीसगढ़ को मिला एक और नया IAS अफसर, मुकुंद ठाकुर होंगे राज्य में पदस्थ

CG NEWS: Chhattisgarh gets another new IAS officer, Mukund Thakur will be posted in the state.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और नया आईएएस अफसर जुड़ने जा रहे हैं। 2020 बैच के आईएएस अफसर मुकुंद ठाकुर अब छत्तीसगढ़ में पदस्थ होंगे। दरअसल, उनकी शादी 2023 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नम्रता चौबे से हुई है, जिसके बाद रिअलॉटमेंट विवाहोपरांत कॉमन कैडर नियम के तहत उन्हें छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।
जल्द छत्तीसगढ़ में ज्वाइन करेंगे मुकुंद ठाकुर
मुकुंद ठाकुर ने छत्तीसगढ़ आने के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वह जल्द ही राज्य में ज्वाइन कर सकते हैं। वर्तमान में नम्रता चौबे महासमुंद जिले के सरायपाली में पदस्थ हैं।
बिहार के रहने वाले हैं मुकुंद ठाकुर
मुकुंद ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी में हुआ है। उनका सपना सेना में जाने का था, लेकिन सेना में मेडिकल कारणों से अनफिट करार दिए जाने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। वह 2019 UPSC परीक्षा में आल इंडिया रैंक 54 हासिल कर आईएएस बने। वर्तमान में वह केरल में सिविल सप्लाई कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।
नम्रता चौबे : आईएएस बनने की प्रेरणादायक कहानी
आईएएस नम्रता चौबे छत्तीसगढ़ कैडर की अफसर हैं और झारखंड के गढ़वा की रहने वाली हैं। उन्होंने यूपीएससी में 73वां स्थान प्राप्त किया। उनकी शिक्षा गढ़वा के शांति निवास उच्च विद्यालय से हुई थी और इसके बाद उन्होंने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। नम्रता ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक किया और आईएएस बनीं।
साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में करेंगे कार्य
मुकुंद ठाकुर के छत्तीसगढ़ आने से राज्य में 2020 बैच के आईएएस अफसरों की संख्या अब 8 हो जाएगी। इससे पहले इस बैच में 7 आईएएस अफसर छत्तीसगढ़ में थे।
यह जोड़ी अब राज्य के प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, और छत्तीसगढ़ के विकास में अपने अनुभवों से योगदान देगी।