CG NEWS : अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट करने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी की करी मांग
CG NEWS: Chhattisgarh Congress President Deepak Baij demands apology from Prime Minister Modi for deporting 104 Indians from America.
रायपुर। अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को भारत भेज दिया है, जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बैज ने इसे देश के लिए शर्मनाक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की अपील की है।
बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से बाहर भेज रहे हैं। यह इतना अपमानजनक है। विश्वगुरु कहने वाले प्रधानमंत्री कहां हैं? इस शर्मनाक घटना के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
गौरतलब है कि अमेरिका ने 104 भारतीयों को अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ डिपोर्टेशन अभियान के तहत भारत भेजा। इनमें सबसे ज्यादा लोग हरियाणा और गुजरात के थे। इसके साथ ही पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के नागरिक भी शामिल थे।