CG NEWS : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- CGTET परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले पर हो जाँच
CG NEWS : हाल ही में देश में कई परीक्षाओं पर गड़बड़ी को लेकर जाँच चल रही है, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने भी छतीसगढ़ टेट परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि धमतरी केन्द्र कमांक 1520 महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा में परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने और परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा का अवसर देने की मांग की है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 23 जून को हुआ था।
1.30 घण्टा विलंब से OMR शीट दिया गया : पूर्व सीएम बघेल
पूर्व सीएम बघेल ने बताया कि CGTET 24 परीक्षा केन्द्र महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय भखारा, धमतरी के परीक्षार्थीगणों को 1.30 घण्टा विलंब से OMR शीट दिया गया और उन्हें अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया है, जिसके कारण परीक्षार्थियों को OMR शीट पूर्ण हल करने का समय नहीं मिला। बघेल ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के संख्या के अनुसार OMR शीट क्यों उपलब्ध नहीं कराया गया था।
बघेल ने बताया कि परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा नियंत्रक. व्यावसायिक परीक्षा, मण्डल, नया रायपुर को दूरभाष एवं पत्र क्रमांक 149 दिनांक 23 जून द्वारा सूचित किया गया है, जिसमें उल्लेखित है परीक्षा केन्द्र में 400 परीक्षार्थी आवंटित होने के विरूद्ध 420 प्रश्न पत्र एवं मात्र 160 OMR शीट प्राप्त होने की जानकारी है। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी द्वारा नियंत्रक को वस्तुस्थिति की जानकारी देकर मार्गदर्शन मांगा गया। परंतु परीक्षा नियंत्रक के द्वारा अतिरिक्त समय नहीं देने का निर्देश दिया गया है। इसकी जांच की जाये। दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये एवं परीक्षार्थियों को पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया जाये।
\