
CG NEWS: Big blow to Congress Party, District President resigns
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है, जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बंसी पटेल ने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पार्टी द्वारा पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को समन्वयक बनाए जाने और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुमन गोस्वामी को प्रत्याशी घोषित करने के फैसले को लेकर बंसी पटेल नाराज थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीसी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने उन्हें सामाजिक आधार पर समन्वयक बनाया, जबकि उन्होंने इसके खिलाफ अपनी असहमति जताई थी।
पटेल ने इस्तीफे का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा और पार्टी के आंतरिक विवादों के चलते इस्तीफा देने की वजह स्पष्ट की। उनके इस्तीफे से पार्टी में और अधिक गहमा-गहमी का माहौल है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बंसी पटेल के इस्तीफे के बाद पार्टी के भीतर आने वाले दिनों में क्या बदलाव आते हैं और आगामी चुनाव में इसका असर क्या पड़ता है।