CG NEWS: तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई, आईएफएस अफसर अशोक पटेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले के मामले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईओडब्लू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की विशेष अदालत ने आईएफएस अफसर अशोक पटेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अशोक पटेल को इससे पहले ईओडब्लू ने पूछताछ के लिए दो बार रिमांड पर लिया था। गौरतलब है कि अशोक पटेल पर लगभग 6 करोड़ रुपये के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
CG NEWS: मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अशोक पटेल छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे वन अधिकारी बन गए हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है। इससे पहले राज्य में कोयला घोटाले में दो आईएएस अधिकारी और एक अन्य मामले में एक आईपीएस अधिकारी जेल जा चुके हैं। अशोक पटेल की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया है, वहीं ईओडब्लू की जांच भी अब और तेज हो गई है।