chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : जगदलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गौमांस के साथ 4 गिरफ्तार

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

CG NEWS : जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के सिरिसगुड़ा पंचायत के कांडकीपारा में बीते दिनों गौमांस समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक सिरिसगुड़ा में गौहत्या की योजना बनाई जा रही है। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर बड़ांजी पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों बुधराम मंडावी, सुखराम कश्यप, चंद्रशेखर मंडावी और मानसिंह मंडावी को दबोच लिया।

आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की बोरियों में गौमांस के अवशेष, खाल, सिर, पूंछ व पैर जब्त किए गए। इसके बाद इन्हें पशु चिकित्सा विभाग से परीक्षण करवाने भेजा गया है। सभी अवशेषों का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गौमांस खाने और बेचने उन्होंने लोहंडीगुड़ा से बैल खरीदा था। इसके बाद इसे 30 भागों में बांटा जाना था।

Share This: