chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: भूपेश बघेल कर्नाटक रवाना, CWC की बैठक में होंगे शामिल

CG NEWS: रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक के बेलगावी के लिए रवाना हो गए हैं, वे 26 दिसंबर को आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विशेष बैठक में शामिल होंगे. बैठक का नाम ‘नव सत्याग्रह’ रखा गया है, जो महात्मा गांधी द्वारा बेलगावी से सत्याग्रह की शुरुआत के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

CG NEWS: भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, साथियों! रायपुर से बेलगावी (कर्नाटक) के लिए रवाना हो रहा हूं. आज मध्य रात्रि तक पहुंच जाऊंगा.बेलगावी वही जगह है, जहां 100 वर्ष पहले पूज्य बापू महात्मा गांधी जी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. यहां 26 दिसंबर को विस्तारित CWC की विशेष बैठक होगी, जिसका नाम ‘नव सत्याग्रह’ रखा गया है. क्योंकि 100 साल पहले गांधी जी ने सत्याग्रह का ऐलान बेलगावी से ही किया था. अब उसी जगह से कांग्रेस ‘नव सत्याग्रह का संकल्प’ लेकर आगे बढ़ेगी. उन्होंने यह भी बताया कि 27 दिसंबर को यहां एक विशाल ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली आयोजित होगी.

CG NEWS: बघेल ने कहा, सोचते हुए आंखों के आगे वह चित्र बन रहा है जब 26 दिसंबर 1924 को इसी बेलगावी (कर्नाटक) में कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के अवसर पर सर्वसम्मति से गांधी जी को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया होगा. यह अधिवेशन आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर साबित हुआ. इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से हजारों लोग आए. अधिवेशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस की कमान मिली और बतौर अध्यक्ष गांधी जी ने जो संदेश दिए, उनका आजादी की लड़ाई में जोरदार असर देखा गया.

CG NEWS: साल 2024, उसी ऐतिहासिक अधिवेशन का शताब्दी वर्ष है. 100 साल की इस यात्रा में देश ने कई उतार-चढ़ाव देखे. इन तमाम उतार-चढ़ावों के दौरान गांधी जी के वही संदेश आज के भारत के लिए भी बेहद जरूरी और प्रासंगिक बने हुए हैं.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: