Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : रायपुर में खेल मैदान का भूमिपूजन सम्पन्न

CG NEWS: Bhoomipujan of sports ground completed in Raipur

रायपुर. रायपुर बाल आश्रम परिसर रायपुर में पी.जी. डागा कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय विद्यालय, बाल आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में भुमिपूजन माननीय पुरन्दर मिश्रा, विधायक रायपुर उत्तर के मुख्य आतिथ्य में खेल मैदान का भुमिपूजन सम्पन्न हुआ। खेल मैदान में जीम बॉलीबाल, कबड्‌डी, खो-खो, टेबल टेनिस आदि खेलने का निर्माण होगा इस कार्य हेतु पुरन्दर मिश्रा ने स्वेच्छानुदान से 11 लाख रूपये देने की घोषण की। अपने उ‌द्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा छोड़ने का प्रचार प्रसार करने का आव्हान किया एवं मोबाइल का उपयोग कम उपयोग करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अजय तिवारी, देवीचन्द श्रीश्रीमाल, गोकुल दास डागा, नरेश गुप्ता, सुरेश शुक्ला, गोवर्धन दास डागा, राजकिशोर नत्यानी, दीपक दूबे, पी.आर. गोलछा , मदन लाल तालेड़ा, आर.के. गुप्ता, हरिवल्लभ अग्रवाल, रूपचंद श्रीश्रीमाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संगिता घई, विद्यालय के प्राचार्य पी.डी. दीवान, हेमलता रेड्डी के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यालय के प्राध्यापक, संस्थाओं के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्राए उपस्थित थी। यह जानकारी डॉ. संगीता घई ने दी।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: