chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: OBC आरक्षण विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन का बड़ा बयान, कही ये बात

 

CG NEWS: दुर्ग. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण विवाद को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार संविधान के विरुद्ध काम करती है, तो इसके लिए न्यायालय है. जो कठोर कार्रवाई कर सकता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करने विस अध्यक्ष दुर्ग के फर्स्ट बटालियन ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि गणतंत्र दिवस पर दुर्ग में शानदार आयोजन हुआ. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के तौर मैंने और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सन्देश दिया. साथ ही प्रगति का खाका प्रस्तुत करने का काम किया.

CG NEWS: उन्होंने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के कंसेप्ट को धरातल पर उतारकर दिखने का काम इस रजत जयंती वर्ष यानी 25 साल की यात्रा में कहां खड़े है, इस बात को इंगित किया गया. यहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति बहुत ही अद्भुत थी. छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई. प्रदेश के मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम के स्तर का आयोजन आज हुआ.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: