chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के पहले स्वच्छता अभियान एवं विकास कार्यों की घोषणा

CG NEWS: रायपुर – राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती की पूर्व पर आज दिनांक 23 मई 2025 को पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड , वॉर्ड क्रमांक 30 स्थित श्री बजरंग मंदिर प्रांगण में उत्तर विधानसभा विधायक माननीय पुरन्दर मिश्रा जी के दिशा-निर्देशन में भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। शंकर नगर मंडल अध्यक्ष रामप्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान की शुरुआत अहिल्या माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

 

इस अवसर पर छाया पार्षद ज्ञानचंद चौधरी, पार्षद राजेश गुप्ता, एवं भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा जी ने अहिल्या माता जी के स्मारक के लिए शेड निर्माण हेतु ₹2 लाख एवं भवन निर्माण हेतु ₹5 लाख की सार्वजनिक घोषणा की, जो क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

श्री पुरन्दर मिश्रा जी द्वारा किए गए इस जनहितैषी निर्णय की सभी गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने सराहना की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This: