Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास का माहौल बना, 6 लाख दान में मिले

CG NEWS: An atmosphere was created for Congress candidate Mahant Ramsundar Das, Rs 6 lakhs were received in donations.

रायपुर। रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही माहौल बना दिया है। लोग उन्हें दानमें नगद राशि, और नारियल भेंट कर आशीर्वाद ले रहे हैं। अब 6 लाख रुपए और बड़ी मात्रा में श्रीफल ( नारियल) दान में मिल चुके हैं।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद महंत रामसुंदर दास धीरे धीरे प्रचार शुरू कर रहे हैं। उन्होंने पार्क और खेल मैदान से लोगों के मेलमुलाकातका सिलसिला शुरू किया है। लोगों ने उनका काफी स्वागत किया है।

दुधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास तीन सब्जेक्ट में स्नाकोत्तर और पीएचडी की उपाधि अर्जित की है। बेहद विनम्र महंत रामसुंदर दासके नाम की जब से घोषणा हुई है, मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। मेल मुलाकात में लोग उन्हें खुलकर दान देरहे हैं, और अब तक करीब 6 लाख रुपए दान स्वरूप मिल चुके हैं। नारियल का अंबार लगा है।  कल से वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओंकी बैठक लेकर चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार करेंगे।

Share This: