CG NEWS: राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की हुई नियुक्ति

Date:

CG NEWS:रायपुर. राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए विधि और विधायी कार्य विभाग, छग शासन ने रायपुर जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं की नियुक्ति की है. भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 18 (3) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जगदीश कुमार अग्रवाल, वीरूराम सोनबेर, राहुल गुप्ता, कैलाश अगासे, रितेश अवस्थी, पारेश्वर बाध, विजय कुमार यादव, वर्षा जैन, राजेन्द्र कुमार मल्होत्रा, जानकी बिलथरे, रश्मि रानी, पूजा मोहिते एवं बंसत कुमार गोड़ अधिवक्ता को अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक जिला रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.


CG NEWS:इन अधिवक्ताओं के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 01 वर्ष की परिवीक्षा अवधि तक या उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, नियुक्त करता है. उन्हें शासन द्वारा निर्धारित एवं समय-समय पर संशोधित रिटेनर फीस एवं अन्य फीस देय होगी. उनकी सेवा की अन्य शर्ते छग शासन, विधि विभाग मैन्युअल में निर्धारित अनुसार होगी. आदित्य कुमार झा, रणवीर सिंह भामरा, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार लांजे, सरोज गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, मोहन लाल साहू, शमीम रहगान, वर्षा राठौर, अवध नारायण द्विवेदी, राजेन्द्र जैन, रत्नेश पाण्डेय एवं अजय जोशी अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक/अतिरिक्त लोक अभियोजक, रायपुर, छग की सेवाएं समाप्त कर दी गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related