CG NEWS : सबसे अमीर धरती का किसान गरीब क्यों आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ में तीसरा विकल्प तैयार

CG NEWS: Aam Aadmi Party, why the farmer of the richest land is poor, third option ready in Chhattisgarh
रायपुर। जून राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 की को लेकर सभी राजनीतिक दलों में तैयारियों का दौर चल रहा है वही अब तक राज्य की जनता मुख्यता दो प्रतिद्वंदी दलों के बीच निर्णायक की भूमिका में सत्ता का फैसला करती रही है परंतु इस बार छत्तीसगढ़ की जनता को तीसरा विकल्प मिलने जा रहा है और आम आदमी पार्टी ने राज्य के 33 जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है इस बार आम मतदाताओं को एक नहीं तीन राजनीतिक दलों में चुनावी निर्णय करना होगा इन सब इन सब के बीच राजनीतिक माहौल वगर्माहट में छत्तीसगढ़ वॉच के प्रतिनिधि ने आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता से चर्चा की और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया जिसमें साफ था आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने दो टूक बातचीत में यह स्पष्ट कर दिया की पार्टी अमीर धरती के गरीब किसान मतदाताओं को एक विकल्प देने जा रही है ताकि पंजाब दिल्ली और गुजरात में कुछ सीटों में जीत दर्ज करने के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ा जाएगा उनका कहना था कि पार्टी का एक मुख्य सिद्धांत है वह सिद्धांत है देश और देशभक्ति जो सर्वोपरि रहा है और सिद्धांत पर काम करने के लिए कायम है और कर रहे हैं अब तक के दौरों में आम लोगों से तो समर्थन मिला है वह स्पष्ट करता है कि लोग तीसरे विकल्प की तैयारी में हैं जो आम आदमी पार्टी के रूप में होगा उनका कहना था के विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी का मुख्य एजेंडा कर्ज मुक्त सरकार है
छत्तीसगढ़ वॉच प्रतिनिधि से रूबरू होते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने पार्टी के विस्तार पर बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में 3 करोड़ आबादी है इसमें दो करोड़ मतदाता है इन मतदाताओं में लगभग 9 लाख सदस्यों के साथ पार्टी तैयार है हर कसावट स्तर पर पार्टी का कार्यकर्ता काम कर रहा है उन्होंने बताया कि 11 लोक सभा अध्यक्ष संगठन की मुख्य धार है वही 33 जिला अध्यक्ष 33 जिला सचिव और आठ उपाध्यक्ष के साथ पार्टी तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रही है प्रदेश अध्यक्ष कोमल सुपंडी के साथ 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकांक्षा सिंह गोपाल साहू और आनंद मिलिंद के नेतृत्व में तेजी से पार्टी का चुनावी कार्यक्रम रफ्तार पकड़ रहा है वे मानते हैं की राज्य में जब विकल्प की बात होती है तो चर्चा केवल विकल्प तक नहीं रहती उस तरह की कसावट और जमावट देना होता है जिस पर पार्टी तैयारी कर चुकी है यही नहीं प्रवक्ता का कहना था की चुनावी तैयारी की दृष्टि से 5 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए हैं इन 5 ब्लॉक अध्यक्ष के अंदर में 25 सर्कल इंचार्ज हैं और एक एक ब्लॉक मैं पांच सर्कल इंचार्ज को दायित्व दे दिया गया इसके अलावा ग्राम प्रमुख हर पंचायतों में तैयार किए जा रहे हैं और वहां की कसावट को रखा जा रहा है हर स्तर पर ग्राम प्रमुख के साथ भूत समितियां बनाई जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर जरूरतों को समझते हुए चुनावी तैयारी की जा सके श्री उपाध्याय कहते हैं कि 90 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी पार्टी ने की है और इस बार छत्तीसगढ़ में चुनावी परिदृश्य अलग होगा शिक्षा स्वास्थ्य बदहाल स्थिति के मुद्दा के साथ कर्ज मुक्त सरकार का वादा कर पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है यह कहते कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने 1 दशमलव 10 हजार करोड़ का कर्ज वर्तमान में ले रखा है इसलिए अमीर धरती का गरीब किसान क्यों यह प्रश्न का जवाब मिलना चाहिए और यही प्रश्न आम आदमी पार्टी पूछ रही है उन्होंने बताया कि बिजली बेरोजगारी किसान को भी चुनावी एजेंडे का हिस्सा रखा जा रहा है हमने यह वादा किया है कि किसानों का क्विंटल में नहीं किसानों की उपज का एक एक धान का दाना सरकार बनने के बाद खरीदा जाएगा वह कहते हैं कि 23 साल पहले छत्तीसगढ़ राज्य का गठन जिन मुद्दों को लेकर हुआ था वह मुद्दे आज भी मौजूद है वह सपने आज भी अधूरे हैं राज्य बनने के बाद अब तक की सरकारों से वह सवाल करते हैं किसान गरीब क्यों है और पलायन यहां से अधिक क्यों होता है जबकि अन्य राज्यों में पंजाब या गुजरात में छत्तीसगढ़ के मजदूर को सबसे ईमानदार और मजबूत और मेहनती श्रमिक की परिभाषा दी जाती है तो राज्य में स्थिति अलग क्यों है इसको समझना होगा हमारे किसान लेबर क्यों है जबकि दूसरे राज्यों में किसानों को अलग परिभाषा देती है राज्य की सरकार ने नरवा गर वा घुरवा बाड़ी कांसेप्ट लाया कांसेप्ट अच्छा है परंतु उस स्थिति में चरितार्थ नहीं हो पाया है जिसकी कल्पना की गई थी गौठान बनने के बावजूद गौ माता सड़क पर हैं वर्मी कंपोस्ट के नाम पर कई प्रकार की भ्रमित करने वाली स्थितियां हैं जिसे मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी आम लोगों के बीच जा रही है बेरोजगारी 18 33 हजार युवा बेरोजगार 69 871 पद शिक्षक के रिक्त हैं स्वास्थ्य 8278 पद रिक्त हैं आखिर अधिकता कब खत्म होगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देखें पर चर्चा करें तो सभी जिले में बंद की स्थिति में मिलते हैं जबकि पास में बेहतर करने की बात और दावा करते रहें आज भी आम आदिवासी आदिवासी के शिकार बनते हैं और माओवादी कहा जाता है जबकि स्थिति अलग है वर्तमान सरकार ने आदिवासियों पर चल रहे फर्जी केस बंद करने का आश्वासन दिया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया राज्य में हसदेव बड़ा मुद्दा है जिसको पार्टी एजेंडे में रखा जाएगा
सर्वे आधार पर मिलेंगे प्रत्याशी –
प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने स्पष्ट किया की पार्टी सर्वे के आधार पर 90 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी तलाशे जाएंगे जो सर्वे में अधिक होगा उसे महत्व दिया जाएगा इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि पार्टी का सदस्यता ही हो पार्टी महत्वपूर्ण और स्थानीय का ध्यान रखेगी
सीएम का चेहरा कौन होगा –
इस बारे में स्पष्ट किया की सर्वे के आधार पर सीएम का चेहरा भी सामने लाया जाएगा अगर कोई आम व्यक्ति भी लोकप्रियता के आधार पर और सर्वे में पार्टी को महत्व दिलाता है तो सीएम का चेहरा वही हो सकता है राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व में जल्दी कार्यक्रम होने जा रहा है इसमें 2 जुलाई को दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आगमन होने जा रहा है जो तैयारियों को दिखा देंगे
गुजरात राज्य में दर्ज कराई उपस्थिति –
सूरज उपाध्याय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में भी आम आदमी पार्टी ने उपस्थिति दर्ज करा दी है 44 लाख वोटर तैयार किए हैं जो प्रतिशत के स्थिति में 14% होते हैं और 5 विधायक जीत कर आए हैं इस तरह उपस्थिति को पहुंच गई बहुत जल्द देश के अन्य राज्यों में यही स्थिति होने जाने वाली है आज तक कई बार कई प्रयासों में आम आदमी के पार्षदों को तोड़ने की कोशिश हुई लेकिन सफल नहीं रहे क्योंकि आम आदमी का कार्यकर्ता देश को सर्वोपरि मानता है
धान सैड क्यों नहीं बने –
प्रवक्ता ने यह सवाल उठाया है की छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार किसान हितैषी सरकार है लेकिन इस सरकार ने आज तक किसानों के लिए धान खरीदी के स्थल में सैड नहीं बना पाया और हर साल बारिश के दिनों में हजारों क्विंटल धान बेकार हो जाती है क्यों इसका जवाब आना चाहिए