chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: अचानक आई बाढ़ में मां-बेटे समेत 4 लोग पानी में बहे, तलाश जारी…

CG NEWS: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की मैनी नदी में गुरुवार शाम अचानक आई बाढ़ में मां-बेटे समेत 4 लोग पानी में बह गए. यह घटना शाम करीब 5:30 बजे से 6 बजे के बीच की है. सभी लोग ढोड़ागांव के निवासी थे और पास के जंगल में पुटू (जंगली मशरूम) बीनने गए थे. लौटते समय नदी में अचानक बाढ़ आ गई और चारों लोग उसकी चपेट में आ गए.

जानकारी के अनुसार, लापता लोगों की पहचान सोमारी (45 वर्ष), उनकी 8 वर्षीय बेटी अंकिता, बिनावती (30 वर्ष) और तीन साल का मासूम आरयस है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. देर रात तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.

Share This: