chhattisagrhTrending Now

CG Naxalite encounter: अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभे… सुरक्षा बलों ने ढेर किये 6 नक्सली, कई हथियार बरामद

CG Naxalite encounter: नारायणपुर. मानसून सीजन में भी नक्सल विरोध अभियान जारी है. आज सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. नारायणपुर महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 6 नक्सली लीडर ढेर हुए हैं. जवानों ने सभी का शव बरामद कर लिया है. वहीं मौके से AK 47 राइफल, एसएलआर राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

CG Naxalite encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान आज दोपहर से ही सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है. अब तक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव के साथ AK 47/SLR Rifle सहित अन्य कई हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किए गए हैं. अभियान अभी भी जारी है.

 

Share This: