CG NAXAL OPERATION BREAKING : सुकमा में फिर गूंजीं गोलियां, नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

CG NAXAL OPERATION BREAKING: Bullets echoed again in Sukma, encounter continues between Naxalites and security forces.
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार को किस्ताराम थाना क्षेत्र में गोलियों की आवाज से इलाका गूंज उठा। पुलिस ने जानकारी दी है कि एंटी-नक्सल ऑपरेशन की टीम और सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
DRG और कोबरा के जवान मोर्चे पर
सूत्रों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और कोबरा बटालियन के जवान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इलाके में दहशत, ऑपरेशन तेज
शनिवार सुबह से ही इलाके में गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।
सुरक्षाबलों को मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर DRG और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया था। जैसे ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, वैसे ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
स्थिति पर कड़ी नजर, ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि जब तक इलाके को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता, ऑपरेशन जारी रहेगा।
इस मुठभेड़ के बाद सुकमा क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबलों का कहना है कि वे नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।