Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL ENCOUNTER UPDATE : 12 नक्सलियों के शव बरामद, 11 घंटों से जारी मुठभेड़

CG NAXAL ENCOUNTER UPDATE: Bodies of 12 Naxalites recovered, encounter going on for 11 hours

बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित पीडिया के जंगलों में 11 घंटों से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने एक दर्जन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. घटनास्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. सीएम विष्णु देव साय ने पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों औरजवानों के बीच जारी मुठभेड़ समाप्त हो गई है. मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद हुए है.

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआजी, एसटीएफ, कोबरा और CRPF के करीब 1200 जवान निकले हैं. बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में 11 घंटों सेमुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर पर बस्तर आईजी, डीआईजी समेत तीन जिलों के एसपी नजर जमाए हुए हैं.

birthday
Share This: