CG NAXAL BREAKING : नक्सलीयों नें जारी की 10 नामजद जवानों की हिट लिस्ट, अलर्ट रहने के निर्देश जारी

CG NAXAL BREAKING: Naxalites released hit list of 10 named soldiers, instructions issued to remain alert
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे सर्चिंग आपरेशन के बाद नक्सलियों ने 10 जवानो हिट लिस्ट जारी की है। बलरामपुर जिले में माओवादियों द्वारा जारी की 10 जवानों की हिट लिस्ट में बकायदा डीआरजी जवानों के नामों का उल्लेख करते हुए पोस्टर जारी किया गया है। भैरमगढ़ ब्लाक के उस्परी गांव के पास कई जगह पोस्टर मिलने के सूचना के बाद जवानों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए है।
बता दे कि पिछले कुछ दिनो से जवानों के साथ चल रही मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया गया था। अबूझमाड़ की सरहद पर इंद्रावती नदी पार बसे उस्परी गांव में पोस्टर में माओवादियों द्वारा इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए डीआरजी जवानों पर लगाया अबोध ग्रामीणों से मारपीट का आरोप लगाया गया है।
हिट लिस्ट में जवानों के नाम की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने शुरु की मामले की जांच शुरू करते हुए पोस्टर को बरामद करने के लिए टीम को रवाना कर दिया है। पोस्टर के जांच के बाद इनकी सत्यता को परखने के लिए पुलिस टीम जांच करेगी।
नामजद पोस्टर मिलने के बाद इलाके में तैनात जवानों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए है। इन सभी डीआरजी जवानों पर बाजार पहुंचे गांव के लोगों से मारपीट का आरोप लगाते हुए जल्द ही अंजाम भुगतने की चेतावनी नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पोस्टरों के माध्यम से दी गई है।