Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : जवानों की कैंप में नक्सलियों ने किया देशी लॉन्चर से हमला, जंगल में जबरदस्त फायरिंग ..

CG NAXAL BREAKING: Naxalites attacked jawans’ camp with indigenous launcher, tremendous firing in the forest..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हिरोली कैम्प में हमला कर दिया। उन्होंने कैंप को निशाना बनाकर देशी लॉन्चर दागे थे। इस दौरान फायरिंग भी हुई। लेकिन जवानों की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली अपनी जान बचाकर भाग गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि, वे बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे। वहीं घटना की आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: