Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी, कई को लगी गोलियां

CG NAXAL BREAKING: Fierce encounter continues between security forces and Naxalites, many shot.

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल का अभियान जारी है। सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सली बटालियन के कोर इलाके बोत्तलंका इरापल्ली में घुसकर सर्चिंग की। नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जिस पर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। कई नक्सलियों को गोली लगने की खबरें हैं।

इस ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक और डीआईजी समेत वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के इस मजबूत ठिकाने को ध्वस्त करना और क्षेत्र में शांति बहाल करना है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: