CG NAXAL BREAKING : जवान के गले में जा धसी गोली, पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
CG NAXAL BREAKING: Bullet hits jawan’s neck, encounter between police and Naxalites
गरियाबंद। गरियाबंद में नक्सल ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बल के जवान के गले में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सुबह जिला अस्पताल लाया गया जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो सर्चिंग के लिए कल देर शाम उड़ीसा की एसओजी की दो टीम जंगल की ओर निकली थी। इस दौरान रात को नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक जवान के गले में गोली लग गई घायल जवान का जिला अस्पताल में सुबह प्रारंभिक इलाज कर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
रुक-रुक कर हो रही फायरिंग –
सूत्रों की माने तो अभी भी उड़ीसा की बॉर्डर के शिव नारायणपुर जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जवान का नाम प्रकाश साईं बताया जा रहा है।