Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, सर्चिंग पर निकली थी पुलिस पार्टी ..

CG NAXAL BREAKING: A fierce encounter between the soldiers and the Naxalites, the police party went out on the search ..

बीजापुर। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कोरचोली, सावनार और तोड़का की ऒर पुलिस पार्टी नक्सली विरोधी अभियान मे निकली थी। शनिवार की सुबह 9 बजे ग्राम सावनार, तोड़का के जंगलो में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया गया। वहीं आत्म सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है। बता दें गंगालूर क्षेत्र का नक्सली वेल्ला की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जवान सर्चिंग के लिए इलाके में गये थे। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है। डीआरजी, एसटीएफ और केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही की गई है। फिलहाल इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

 

Share This: