रायपुर, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक मामूली विवाद ने भयंकर रूप ले लिया और तीन युवकों की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबे पर हुई, जहां रायपुर के तीन पेटी कॉन्ट्रैक्टर युवकों – नितिन तांडी, सुरेश टांडी और आलोक सिंह पर दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मृतक युवकों का कहना है कि वे काम के सिलसिले में धमतरी आए हुए थे। घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।
धमतरी में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों से हत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है।
