chhattisagrhTrending Now

CG Mahakumbh Special Train : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर… प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानिए पूरी डिटेल्स …

CG Mahakumbh Special Train : बिलासपुर. अगर आप भी प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है. प्रयागराज तक पहुंचने के लिए इन दिनों रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिलने से रेल यात्री परेशान हो रहे हैं. यात्रियों को इस समस्या से राहत देने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) एक फेरे के लिए 14 फरवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08765 दुर्ग–टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. 15 फरवरी, 2025 को इसी रुट से स्पेशल ट्रेन रिटर्न होगी.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली स्पेशल ट्रेन की रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है. यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01 एसी टू , 02 एसी थ्री, 10 स्लीपर, 03 जनरल, 02 एसएलआरडी सहित 18 कोच के साथ चलेगी.

इस गाड़ी की विस्तार पूर्वक समय सारणी इस प्रकार है :-

08763 दुर्ग–टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 13.50 बजे रवाना होकर रायपुर 14.20/ 14.25 बजे पहुंचेगी, इसके बाद भाटापारा 15.10 /15.12 बजे, उसलापुर 16.15 /16.25 बजे, पेंडरारोड 17.43/17.45 बजे, अनुपपुर 18.32 /18.37 बजे, शहडोल 19.21/19.26 बजे, उमरिया 20.24/20.26, कटनी 23.20/23.30 बजे, मैहर 00.38/ 00.40 बजे, सतना 01.15/ 01.20 बजे, माणिकपुर 03.00/ 03.02 बजे, प्रयागराज 05.45/ 05.50 बजे, फ़तेहपुर 07.18/07.20 बजे, गोविंदपुरी 08.25/ 08.30 बजे, इटावा जंक्शन 10.20/10.22 बजे और टुंडला रेलवे स्टेशन 12.30 बजे पहुचेगी.

इस गाड़ी की विस्तार पूर्वक समय सारणी इस प्रकार है :-

08764 टुंडला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 17.10 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 18.08/18.10 बजे पहुचेंगी, इसके बाद गोविंदपुरी 20.25/20.30 बजे, फ़तेहपुर 21.30/21.32 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, माणिकपुर 05.35/05.37 बजे, सतना 06.40/06.45 बजे, मैहर 07.08/07.10 बजे, कटनी 08.10/08.20 बजे, उमरिया 09.35/09.37 बजे, शहडोल 10.45/10.50 बजे, अनुपपुर 11.35/11.40 बजे, पेंडरारोड 12.17/12.22 बजे, उसलापुर 15.00/15.10 बजे, भाटापारा 16.36/16.38 बजे, रायपुर 18.05/18.10 बजे और दुर्ग 19.50 बजे पहुचेगी.

 

Share This: