Trending Nowशहर एवं राज्य

CG LOK SABHA ELECTION 2024 : विजय संकल्प शंखनाद को संबोधित करने रवाना हुए मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम

CG LOK SABHA ELECTION 2024: Both the Deputy CMs along with the Chief Minister left to address the Vijay Sankalp Shankhnaad.

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में 11.30 बजे भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं.

रवानगी से पहले सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नारायणपुर आमाबेड़ा में हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प रैली है. इसमें हम सभी लोग जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जा रहे हैं, दौरा प्रभावी रहेगा. आज छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री पर है, सभी विश्वास करते हैं. पीएम मोदी का दौरा सफल और प्रभावी रहेगा.

पीएम मोदी के आगमन से बीजेपी को बहुत लाभ होगा- नितिन नवीन –

वहीं प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 2024 के मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी तत्परता से खुद एक कार्यकर्ता और एक नेता के रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने से जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. मोदी की गारंटी को जिस तरीके से विष्णुदेव साय सरकार ने पूरा किया है.

चाहे महतारी वंदन हो, किसानों का विषय हो उसे पूरा किया है. बस्तर में पिछले चुनाव में जो सभा हुई थी, जन सैलाब उमड़ा था उसे लोगों ने देखा था. बस्तर की जनता के लिए जो उन्होंने गारंटी दिया था उसे भी विष्णुदेव सरकार ने पूरा किया है. चाहे वो तेंदूपत्ता हो या चरण पादुका का विषय हो.

एक ट्राइबल को पहली बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है. खास कर बस्तर और सरगुजा के इलाकों में जो उत्साह है. आज अपने नेता को अपने प्रधान सेवक को छत्तीसगढ़ की जनता देखकर उत्साहित होगी. बीजेपी को उनके आगमन से बहुत लाभ होगा.

 

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: