CG LIQUOR SCAM : शराब घोटाले में विजय भाटिया आज कोर्ट में, रिमांड बढ़ाने की तैयारी

CG LIQUOR SCAM : Vijay Bhatia in court today in liquor scam, preparations to extend remand
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कारोबारी विजय भाटिया की 4 दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) आज उसे रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश करेगी। संभावना है कि EOW विजय भाटिया की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
इससे पहले गुरुवार को EOW ने शराब कारोबारी पप्पू बंसल को पूछताछ के लिए बुलाया था। अधिकारियों ने पप्पू बंसल और विजय भाटिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। जांच एजेंसी ने दोनों से बैंक ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड दिखाते हुए यह पूछा कि किस वजह से कांग्रेस के बड़े नेताओं और उनके रिश्तेदारों के खातों में पैसे भेजे गए।
नेताओं तक पहुंचे घोटाले के पैसे
EOW की जांच में खुलासा हुआ है कि भाटिया और बंसल के बैंक खातों से कांग्रेस के सीनियर नेताओं और उनके करीबियों के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए। ACB-EOW अब इस एंगल से जांच कर रही है कि शराब घोटाले की रकम किन-किन लोगों और नेताओं तक पहुंची।
विदेश भागने की फिराक में था विजय
जानकारी के मुताबिक विजय भाटिया अपने परिवार के साथ दिल्ली में था और विदेश भागने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही EOW की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
ओम साईं बेवरेज के नाम पर चल रहा था सिंडिकेट
EOW की जांच में यह भी सामने आया है कि विजय भाटिया ने अपने परिचितों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा के नाम पर ‘ओम साईं बेवरेज लिमिटेड’ नामक कंपनी बनाई। इस कंपनी में 52% हिस्सेदारी भाटिया के पास ही थी। कंपनी विदेशी शराब कंपनी से माल लेकर 10% कमीशन जोड़कर सरकार को सप्लाई करती थी। इस 10% में से 60% हिस्सा कथित रूप से सिंडिकेट को और 40% भाटिया के पास जाता था।
EOW को जांच में यह भी पता चला है कि विजय भाटिया ने 15 करोड़ से ज्यादा का कमीशन लिया और यह राशि प्रॉपर्टी में निवेश की गई है।