chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG LIQUOR SCAM : 2100 करोड़ के शराब घोटाले में 28 आबकारी अधिकारियों पर EOW का शिकंजा, कोर्ट में पेश हुआ 219 का पूरक चालान

CG LIQUOR SCAM : EOW tightens its grip on 28 excise officers in 2100 crore liquor scam, supplementary challan of 219 presented in court

रायपुर, 7 जुलाई 2025। CG LIQUOR SCAM छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सोमवार को 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 219वां पूरक चालान रायपुर की विशेष अदालत में पेश कर दिया है। यह EOW द्वारा दाखिल किया गया पांचवां पूरक चालान है।

IAS अफसर की पत्नी भी शामिल, लेकिन कोर्ट में कोई पेश नहीं

EOW ने चालान में जिन 28 अधिकारियों को आरोपी बनाया है, उनमें से एक महिला IAS अधिकारी के पति भी शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि सोमवार को कोई भी आरोपी अधिकारी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जबकि सभी को विधिवत नोटिस जारी किया गया था। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

138 पेज की समरी, 227 गवाह

CG LIQUOR SCAM इस पूरक चालान में EOW ने 138 पन्नों की विस्तृत समरी दी है और 227 लोगों को गवाह बनाया है। घोटाले में आरोपियों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए ब्यूरो ने दस्तावेजी सबूत और गवाहों की गवाही कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की है।

शनिवार को पेश होना था चालान

CG LIQUOR SCAM यह चालान मूलतः 6 जुलाई, शनिवार को कोर्ट में दाखिल किया जाना था, लेकिन अवकाश होने की वजह से EOW को सोमवार तक इंतजार करना पड़ा। अब केस से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाएं आगामी सुनवाई में तय की जाएंगी।

EOW की तरफ से यह अब तक की सबसे बड़ी पेशकश मानी जा रही है, जिसमें उच्च स्तर के अफसरों को प्रत्यक्ष रूप से घोटाले का जिम्मेदार ठहराया गया है।

 

 

Share This: